जामताड़ा, मई 9 -- जामताड़ा। कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की 164वीं जयंती पर सुबह 5.30 बजे सेंट एंथोनी स्कूल परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई। कविगुरु को स्मरण करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ डीडी भंडारी ने कहा कि रवीन्द्र नाथ टैगोर ने अपनी कला व साहित्य से जो मार्ग दिखाया, वह न सिर्फ सृजन का था, बल्कि उसमें सभी प्राणि के लिए दया एवं करुणा भी था। इसके बाद कविगुरु के जन्मदिन पर सर्खेलडीह स्थित टैगोर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए छात्र-छात्राओं ने रवीन्द्र संगीत प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...