मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर पारस नगरी कवाल की भव्य वार्षिक रथयात्रा का रजत जयंती उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार को आयोजित रजत जयंती उत्सव में श्री जी का अभिषेक पूजन श्री मंदिर की में समाज के धर्म बंधुओं द्वारा हुआ। श्री मंदिरजी के मुख्य द्वार श्री पारस द्वारा का लोकार्पण स्व. ला. रामचंद्र सहाय स्व. ला. हुकम चंद जैन सरपंच कवाल वालों के परिवार द्वारा हुआ। आयोजन की सभी प्रमुख धार्मिक क्रियाएं पंडित रजनीश जैन द्वारा संपन्न कराई गई। समारोह की अध्यक्षता विजयपाल जैन, संजय जैन, अजय जैन शाहदरा द्वारा की गई। इस अवसर पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक विक्रम सैनी एवं ग्राम प्रधान पति मोहम्मद इस्लाम रहे। रथ यात्रा की ग्राम वासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा करके भव्य अगवा...