हजारीबाग, सितम्बर 17 -- दारू, प्रतिनिधि। दारु प्रखंड में हाथियों का उत्पात मचाने का सिलसिला थम नही रहा है। कभी 25 हाथियों का झुंड तो कभी सात हाथियों का झुंड तो कभी झुंड से बिछड़ा हुआ एकलौता हाथी प्रखंड के किसी न किसी जगह में उत्पात मचाते रहे है। रविवार की मध्य रात्रि में प्रखंड के कवालू में सात हाथियों का झुंड आ धमके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सात हाथियों के झुंड में 5 बड़ा हाथी व 2 छोटा हाथी है।हाथियों ने विद्यानंद रजक, दुलारचंद साव,अनूप सिंह, विनोदन साव का बाउंड्री ,भुनेश्वर यादव का कीचन को तोड़ डाला। हंसराज साहू सुनील साहू, विजय साव, ज्ञानी यादव का धान का फसल नष्ट किया। वहीं दिन के नौ बजे दिन में प्रभात सिंह का लगभग एक एकड़ धान का फसल को रौंद डाला। ग्रामीणों ने विभाग से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...