फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। नगर निगम प्रशासन ने प्रॉपर्टी आईडी में खामी दूर करने के लिए एक लाख 90 हजार से ज्यादा संपत्ति मालिकों को व्हाटसऐप पर मैसेज भेजे हैं। लोग इस मैसेज के जरिए अपनी प्रॉपर्टी आईडी की खामियों को स्वयं सत्यापन कर सकते हैं। इस मैसेज में एक वीडियो भी दिया गया है। वीडियो की मदद से आसानी से सत्यापन किया जा सकता है। नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने बताया कि निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में प्रॉपर्टी आईडी के स्वयं सत्यापन का का कार्य तेजी के साथ चला हुआ है। निगम क्षेत्र के सभी एरिया के निगम कर्मचारी शिविर लगाकर लोगों को संपत्ति का स्वयं सत्यापन का कराकर उसके लाभ बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी (पीआईडी) लोगों की संपत्ति की एक विशिष्ट पहचानकर्ता है और इसे जल आपूर्ति, सीवरेज और बिजली कनेक्श...