संभल, नवम्बर 11 -- जिले की ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों की उपस्थिति अब ऑनलाइन लगेगी। शासन के विशेष सचिव ने इसके लिए पंचायती राज विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं, जिसमें कहा है कि सभी ग्राम पंचायतों पर तैनात सचिव और ग्राम विकास अधिकारियों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने की प्रक्रिया को जल्द शुरू कराया जाए। एक माह के भीतर हाजिरी लगनी शुरू हो जाएगी, जो सीधे शासन में जाएगी। शासन के विशेष सचिव राजेश कुमार त्यागी ने अब ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए हैं। जिले में कितने सचिव और वीडीओ हाजिरी लगा रहे हैं इसकी रिपोर्ट भी शासन में जाएगी। ग्राम सचिव व ग्राम विकास अधिकारियों की उपस्थिति सीधे बायोमैट्रिक मशीनों से लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...