लखीसराय, नवम्बर 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले मरीज को चिकित्सक की मनमानी के कारण बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में असमर्थ होने के कारण लगातार सुर्खियों में रहने वाले सदर अस्पताल अपनी साख बचाने की तैयारी में जुट गया है। एक सप्ताह पूर्व मंगलवार को प्रभारी सीएस डॉ. उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सदर अस्पताल में चिकित्सक की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें काफी चिंतन मंथन के बाद सदर अस्पताल को फजीहत से बचाने व मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक चिकित्सक का सप्ताह में न्यूनतम 36 घंटे ड्यूटी करने को लेकर सहमति बनी थी। उसके बाद सीएस ने सदर अस्पताल प्रबंधन को सभी चिकित्सक का नए सिरे से ड्यूटी रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया था। सीएस के निर्देश पर चिकित्सक के बीच तालमेल बनाकर नय...