मोतिहारी, सितम्बर 6 -- तुरकौलिया। थाना क्षेत्र के कवलपुर में शनिवार की देर शाम में दो बाइक की आमने सामने टक्कर हुई। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख़्मी युवकों मे एक जयसिंहपुर करमवा के महेश यादव के पुत्र अंकित कुमार है। जबकि दूसरे बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हो पायी है। दोनों युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के मदद से सीएचसी तुरकौलिया मे ले गए। जहाँ दोनों की गंभीर स्थिति में मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। एक युवक की स्थिति काफ़ी नाजुक है। उसके बाइक पर एस एस बी लिखा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...