छपरा, मार्च 3 -- मशरक , एक संवाददाता। कवलपुरा गांव के दो युवकों की जलालपुर में गोली मार हत्या से आहत परिजनों से पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने मिलकर परिवार वालों को सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से इस मामले का खुलासा कर दोषियों पर अविलंब कारवाई करने की मांग की। मौके पर पैक्स अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सरपंच प्रतिनिधि और पूर्व मुखिया अनिल सिंह, पूर्व मुखिया रणवीर राज, बंगरा पंचायत के उप मुखिया शिवकुमार यादव, शिक्षक नूर आलम, कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ महासचिव सेराज अहमद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। आपकों बता दें कि मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी ईद मोहमम्द के 30 वर्षीय पुत्र फारूख आलम और सकरीद मियां के 18 वर्षीय पुत्र अशरफ आलम की जलालपुर में निर्मम तरीके से गोली मार हत्या कर दी गई है। साथ लगाएं दोहरे हत्य...