आजमगढ़, सितम्बर 29 -- मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कवरागहनी में डायरिया से एक ही परिवार के तीन बच्चो की मौत हा गई थी। उसकी परिवार के दो बच्चो सहित गांव के कुल आठ बच्चो डायरिया से पीड़ित है। रविवार को घटना प्रकाश मे आने पर स्वास्थ्य विभगा की टीम गांव में पहुंच कर जांच की। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने गांव का निरीक्षण। डायलिया के लक्ष्ण वाले आठ बच्चो को मर्टीनगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है। मार्टीनगंज पीएचसी में आठ वर्षीया विकास और इनकी बहन पांच वर्षीया ज्योती और 10 वर्षीया आरती पुत्री दिनेश, सात वर्षीय संतोष पुत्र बबलू, आठ वर्षीया नेहा पुत्री रमेश, चार वर्षीया विंजन पुत्री राकेश, दो वर्षीय सोनू पुत्र राकेश और 14 वर्षीय विशाल पुत्र रमेश को भर्ती कर उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...