किशनगंज, जनवरी 15 -- किशनगंज। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार की शाम खगड़ा स्टेडियम परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रसूति दी। संध्या में कार्यक्रम की शुरुआत डीएम विशाल राज द्वारा केक काटकर की गई। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। देर शाम मंच पर सबसे पहले कवयित्री डॉ. त्रिशया श्री पहुंची। कवियत्री डॉक्टर त्रिशया ने बड़े आसान लफ्जों में कविता से अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद हास्य कलाकार सौरभ कुमार मंच पर पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही हास्य कलाकार ने अपने अंदाज में दर्शकों का अभिवादन किया। हास्य कलाकार ने अपने अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाया। कॉमेडियन सौरभ कुमार ने शुरुआत में ही किशनगंज के नाम का बखान किया। कॉमेडियन सौरभ ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। साथ ही दर्शकों को खूब हंसाया। हास्य कलाकार की प्रस्तुत...