सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी। रामवृक्ष बेनीपुरी जी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को राजोपट्टी स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में सीतामढ़ी संस्कृति मंच के तत्वावधान में कवयित्री सुभद्रा ठाकुर की काव्य कृति दर्पण का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व श्री बेनीपुरी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष देवव्रत अकेला व मंच का संचालन अग्नेय कुमार ने किया। वहीं, काव्य कृति दर्पण का लोकार्पण विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय पंकज, विमल कुमार परिमल, राम शरण अग्रवाल, कवि राकेश रेनू, रामभद्र, राम नरेश सिंह, प्रो. आनंद किशोर, रामशंकर शास्त्री, लेखिका सुभद्रा ठाकुर आदि ने किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक दिनेश चंद्र द्विवेदी ने...