बिजनौर, नवम्बर 11 -- क्षेत्र के ग्राम महुआ निवासी कवयित्री रमा त्यागी को रुड़की में साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। उन्हें सरदार भगत सिंह के भतीजे द्वारा सम्मान प्रदान किया गया। रुड़की के इमलीखेड़ा में स्थित फ़ीनिक्स विश्वविद्यालय में रविवार को शिक्षा, कला, संस्कृति और पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट एवं फ़ोनिक्स विश्वविद्यालय, रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह -2025 का आयोजन किया गया।कवयित्री रमा त्यागी को साहित्य के क्षेत्र में "राष्ट्र विभूति सम्मान" से नवाज़ा गया। उनको प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के भतीजे किरण जीत सिंह सिंधु, फ़ोनिक्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन चेरब जैन एवं योगेश शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट के आयोजक संजय वत्स द्वार...