नई दिल्ली, जून 16 -- एचबीएल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। हैदराबाद स्थित एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 619.75 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर कवच सेफ्टी सिस्टम लगाने के लिए मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 132.95 करोड़ रुपये है। एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले पांच साल में 3500 पर्सेंट से ज्यादा चढ़े हैं। कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेलएचबीएल इंजीनियरिंग लिमिटेड को इस ऑर्डर में विजयवाड़ा-बल्हारशाह सेक्शन में कवच सेफ्टी सिस्टम लगाना है। इस रीजन में रेलवे सेफ्टी बढ़ाने और एक्सीडेंट रोकने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। कॉन्ट्रैक्ट के तहत 446 किलोमीटर में कवच सेफ्टी सिस्टम को इंस्टॉल किया जाना ...