नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता कवक हमारे पर्यावरण, कृषि और उद्योगों के मूक निर्माता हैं। उक्त बातें डीयू के कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय बॉटनिकल सोसाइटी (डीयूबीएस) और इंडियन माइकोलॉजिकल सोसाइटी (आईएमएस) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 29,000 से ज्यादा प्रजातियों और विशाल पारंपरिक ज्ञान के साथ भारत इस क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है।कुलपति ने कवक संरक्षण, शोध और शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि संयुक्त प्रयास भारत के सतत विकास में अहम भूमिका निभाएंगे डीयू के शंकर लाल हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में देश के 52 प्रमुख संस्थानों और दिल्ली विश्वविद्यालय के 20 कॉलेजों से 350 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेल...