नई दिल्ली, जनवरी 30 -- ओला इलेक्ट्रिक 31 जनवरी, 2025 को अपना नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी न्यू जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाने जा रही है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि नए प्लेटफॉर्म में क्रांतिकारी दृष्टिकोण है, जिससे नए स्कूटर्स को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। नए जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म में मैग्नेट लेस मोटर, इंटीग्रेटेड सिंगल बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स का फीचर मिलेगा। ओला इलेक्ट्रिक के जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म के सेंटर में 'इनसाइड द बॉक्स' आर्किटेक्चर है, जो मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स को एक बॉक्स में रखने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें एक एडवांस्ड बैटरी सिस्टम को भी इंटीग्रेटेड किया है, जिसमें घरेलू स्तर पर तैयार 4680 ब...