लखनऊ, फरवरी 21 -- अलीगंज श्री बाला जी मंदिर से निकलेगी निशान ध्वजा यात्रा लखनऊ, संवाददाता। श्याम भक्तों द्वारा लखनऊ में पहली बार 2121 फुट (700 मीटर) लम्बी विशाल ध्वजा के साथ 23 फरवरी को निशान ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा श्याम भक्त श्री श्याम बाबा का विग्रह पालकी में विराजमान करके निकलेंगे। श्री श्याम प्रेमी संघ की ओर से निकालने वाली विशाल ध्वजा यात्रा सेक्टर-क्यू अलीगंज स्थित श्री बाला जी मंदिर से सुबह 10 बजे शुरु होगी। श्याम भक्त विकास गुप्ता ने बताया कि विधायक डा. नीरज बोरा भव्य निशान यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। यात्रा बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि पहली बार 700 मीटर लम्बी ध्वजा श्री श्याम बाबा को अर्पित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...