मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 27 केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) पद के लिए लिखित परीक्षा होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा 18 और 21 जनवरी को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। शुक्रवार को डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रवेशपत्र एवं वैध फोटो पहचान पत्र के प्रवेश नहीं जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया ...