लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) आज से जिले में शुरू हो रही है। यह परीक्षा जिले में दो दिन 6 और 7 सितंबर को होगी। जिसमें कुल लगभग 43 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पीईटी परीक्षा के लिए जिले के कुल 26 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताते चले जिले में पीईटी की परीक्षा दोनों दिन दो पालियां होंगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में दो दिनों में कुल चार पालियों में लगभग 43 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और स्टैटिक व सेक्ट...