नई दिल्ली, जून 10 -- Bonus Share: शेयर बाजार में कल यानी 11 जून को 2 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन 2 कंपनियों की लिस्ट में वीटीएम लिमिटेड भी एक है। आइए जानते हैं दोनों कंपनियों का शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन रहा है।1- वीटीएम लिमिटेड (VTM Ltd) कंपनी ने शेयर बाजारों की दी जानकारी में कहा है कि 2 शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 11 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी ने 11 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यह भी पढ़ें- राधाकिशन दमानी के निवेश वाली कंपनी में हुई Rs.630 करोड़ के शेयरों की खरीद-बिक्री आज यानी मंगलवार को कंपनी को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 2 प्रतिशत की उछाल के बाद वीटीएम लिमिटेड के शेयरों का भाव बीएसई में 225.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गय...