बेगुसराय, मई 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। खेलो इंडिया यूथ गेम का आगाज 4 मई से बिहार में होगा। इसमें बेगूसराय जिला फुटबॉल मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। बताया गया है कि चार मई को पटना में इसका उद्घाटन होगा। बेगूसराय जिला में कोई खास कार्यक्रम इस दिन नहीं होगा। मैच का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला मुकाबला 05 मई को यमुना भगत खेल स्टेडियम में सुबह सात बजे से शुरू होगा। वहां झारखंड की महिला टीम राजस्थान से भिड़ेगी। वहीं बिहार की टीम तामिलनाडु से आईओसीएल बरौनी के मैदान में भिड़ेगी। वहीं ग्रुप बी में आंध्रप्रदेश की टीम मणिपुर से चार बजे यमुना भगत में बकि हरियाणा की टीम दिल्ली से चार बजे आईओसीएल में मैच खेलेगी। जिला प्रशासन की ओर से महिलाओं की कुल 8 टीमों को फुटबॉल मैच को लेकर दो ग्रुप बनाया गया है। इसमें ग्रुप ए में झा...