सहरसा, नवम्बर 13 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत आगामी 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारिया अंतिम चरण में पहुच चुकी हैं। इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय प्रेक्षा गृह में एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों और कर्मियों को मतगणना की प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा - निर्देश प्रदान करना था, ताकि मतगणना दिवस पर कार्य सुचारु, पारदर्शी और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न हो सके। प्रशिक्षण सत्र में मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे। मास्टर प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभागियों को मतगणना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसमें पोस्टल बैलेट की गणना, ईवीएम ...