बलरामपुर, जुलाई 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निजी विद्यालयों में संचालित वाहनों को लेकर प्रबंधकों के साथ 19 जुलाई को बैठक करेंगे। जिसमें सात सूत्री एजेंडा पर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में एआरटीओ ने सभी निजी स्कूलों के प्रबंधकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। आगामी 19 जुलाई को अपराह्न तीन बजे फातिमा स्कूल में निजी स्कूलों के प्रबंधकों की बैठक आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार करेंगे। एआरटीओ ने बैठक में जिले के सभी निजी स्कूलों के प्रबंधकों को शामिल होने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय वाहन एवं विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर सात सूत्री एजेंडा पर कार्य करने का निर्देश दिया है। जिसमें मुख्य रूप से जिले के सभी विद्यालयों में गठित विद...