मैनपुरी, अप्रैल 26 -- नवोदय कांड की कल सुनवाई होगी। इस मामले में जांच कर रही एसआईटी ने आठ संदिग्धों के नार्को टेस्ट करवाने की अनुमति मांगी है। अनुमति के संबंध में प्रार्थना पत्र दाखिल होने के बाद कोर्ट ने सभी आठ संदिग्धों को नोटिस जारी किए हैं। नवोदय कांड में कक्षा 9 की छात्रा की मौत की जांच चल रही है। शासन के निर्देश पर पिछले साढ़े पांच साल से इस मामले की जांच चल रही है लेकिन इस बात का अब तक पता नहीं लग पाया है कि आखिर छात्रा की मौत कैसे हुई, उसकी हत्या की गई या फिर उसने आत्महत्या की?‌ अगर आत्महत्या की तो उसकी वजह क्या है और हत्या की गई तो हत्यारा कौन है? एसआईटी 2.0 ने नवोदय कांड की जांच हाईकोर्ट के निर्देश पर शुरू की है। इससे पहले एसआईटी 1.0 ने शासन के निर्देश पर जांच की थी लेकिन एसआईटी 1.0 इस मामले में जांच पूरी नहीं कर पाई। 16 सितंबर ...