संभल, अक्टूबर 5 -- संभल जनपद के स्थापना दिवस पर आयोजित दूसरे 'संभल कल्कि महोत्सव एवं विकासोत्सव 2025 का आगाज कल यानी 6 अक्टूबर से होने जा रहा है। कलक्ट्रेट के निकट बड़े मैदान बहजोई में आयोजित होने जा रहे इस महोत्सव में हर शाम संस्कृति, संगीत और सुरों की झंकार एक साथ गूंजेगी। प्रशासनिक तैयारियों का जायजा शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने स्वयं पहुंचकर लिया। दोनों अधिकारियों ने मैदान में पंडाल, मंच और स्टालों के स्थानों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को अंतिम तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यह आयोजन जिले की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा देगा। उन्होंने साफ-सफाई, यातायात, सुरक्षा, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। वहीं एसपी ने बताया कि प...