नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके कारण वह कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके थे। दूसरे टेस्ट मैच में चोट के कारण उनके चयन को लेकर संशय बरकरार है। हालांकि इस बीच शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के बाकी सदस्यों के साथ बुधवार को गुवाहाटी पहुंच गए हैं। गिल के उपलब्धता को लेकर भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने गुरुवार को कहा कि गुवाहाटी टेस्ट में खेलने पर आखिरी फैसला मैच से एक दिन पहले ही लिया जाएगा। बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताया कि टीम सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर सावधान रहेगी क्योंकि वे नहीं चाहते कि गर्दन में ऐंठन दोबारा हो। पूरी संभावना है कि गिल गुरुवार और शुक्रवार को होने वाले अभ्यास सत्रों के ...