नई दिल्ली, जनवरी 5 -- 2026 की शुरुआत स्मार्टफोन फैंस के लिए बेहद खास साबित होने वाली है। जनवरी का पहला हफ्ता नए डिवाइसेज के लॉन्च्स की धूम से शुरू होने जा रहा है, और इस बार दो बड़े नाम Redmi और Realme की नई मोबाइल लाइनअप सामने आने को तैयार है। दोनों कंपनियां 6 जनवरी 2026 को एक साथ अपने नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करेंगी। इसके तहत Redmi Note 15 5G को एक स्टाइलिश, कैमरा-फोकस्ड मिड-रेंज फोन के रूप में पेश किया जाएगा, वहीं Realme 16 Pro और Realme 16 Pro Plus सीरीज उन यूजर्स को टार्गेट करेगी जो कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी-लाइफ में हाई-एंड अनुभव चाहते हैं। Redmi Note 15 5G के फीचर्स (लीक) Redmi Note 15 5G में एक 6.77-इंच का AMOLED curved स्क्रीन मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे UI और गेमिंग दोनों अनुभव स्मूद होंगे। फोन में 108...