नई दिल्ली, जुलाई 8 -- कल यानी 9 जुलाई 2025 को गुरु उदय होने वाले हैं। अभी गुरु अतिचारी अवस्था में हैं, 2032 तक गुरु इसी अवस्था में रहेंगे। ऐसा कहा जाता है कि गुरु की अतिचारी अवस्था में समय बहुत अच्छा नहीं माना जाता है, क्योंकि गुरु तेजी से चाल बदलते हैं जिससे गुरु के प्रभाव से कोई संतुष्ट नहीं हो पाता। इस समय गुरु अस्त हैं, और कल यानी 9 जुलाई को गुरु मिथुन राशि में रहकर उदय होंगे, जिससे कई राशियों के लिए गुरु भाग्य का साथ लाएंगे। आपको बता दें कि गुरु अभी मार्गी हैं, लेकिन नवंबर में गुरु वक्री हो जाएंगे। ऐसे में भी कई राशियों पर असर होगा। आइए जानें गुरु के उदय से किन राशियों को लाभ होगा। यहां पढ़ें किन राशियों पर होगा असर वृषभ राशि वालों के लिए यह समय अच्छा है, इस राशि के लोग काफी समय से परेशान थे। जब गुरु उदय होंगे, तो इस राशि के लोग राहत...