नई दिल्ली, जुलाई 13 -- Sawan ka somwar Muhurat, कल है सावन का पहला सोमवार: हर साल सावन का महीना आता है। ये महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं व संसार के संचालन का भार भगवान शिव के कंधो पर आ जाता है। ऐसे में इस पूरे महीने महादेव की पूजा करने से जातक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। सावन में सोमवार का विशेष महत्व है। अगर आप पूरे महीने शिव भक्ति नहीं कर सकते तो सावन सोमवार के दिन शिव उपासना से भी भोले को प्रसन्न कर सकते हैं। कई जातक इस दिन व्रत रखकर शिव भक्ति में लीन रहते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 14 जुलाई को सावन सोमवार की पूजा व व्रत रखा जाएगा। इस दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी का संयोग भी रहेगा। आइए जानते हैं सावन के पहले सोमवार के दिन पूजन के शुभ म...