नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Second day of Pitru Paksha 2025, कल है पितृपक्ष की द्वितीया तिथि: हर साल आश्विन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से पितृ पक्ष आरंभ होते हैं। 15 दिनों तक अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष चलेंगे। पितृ पक्ष के दौरान दान, श्राद्ध व तर्पण जैसे कार्य कर पितरों को संतुष्ट कर वंश वृद्धि की कामना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आश्विन कृष्ण पक्ष के दिन हमारे मृत पूर्वज मर्त्यलोक में परोक्षरूप से आकर अपनी निचली पीढ़ियों से अन्न जल आदि की अपेक्षा रखते हैं, जिसे लोग पार्वण श्राद्ध के माध्यम से उन्हें मंत्रों के द्वारा पहुंचा कर संतुष्ट करते हैं। पंचांग के अनुसार, 8 सितंबर को द्वितीया तिथि रात 09:11 बजे से शुरू होकर, मंगलवार को शाम 06:28 बजे तक रहेगी। धर्म ग्रंथों के अनुसार, हमारे पितर मर्त्यलोक में कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक न...