हरिद्वार, मई 6 -- हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना के बाद गुरुवार को बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली उत्तराखंड की यात्रा पर रवाना होगी। यात्रा के संयोजक उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि टिहरी गढ़वाल जिले में विशौन पर्वत स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ धाम से डोली यात्रा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मई को हरिद्वार पहुंचेगी। यहां पर हंस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आध्यात्मिक विभूति भोले महाराज, मंगला माता और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी महाराज के सानिध्य में गंगा स्नान, पूजा अर्चना के पश्चात एक माह के भ्रमण के लिए डोली यात्रा को रवाना किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...