जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- जमशेदपुर। सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड के एक अन्य प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल की तैयारी पूर्ण हो गई है। इसका उद्घाटन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव अजय कुमार के भी आने की संभावना है। सिविल सर्जन ने मंगलवार को अस्पताल की तैयारी का जायजा लिया और अस्पताल के बगल में बने सीकल सेल एनीमिया की जांच के नए लैबोरेट्री को भी जाकर देखा। पीसीआर विधि से इस लेबोरेटरी में जांच की जाएगी ताकि मरीजों की जांच शत प्रतिशत सही पाई जाए। अभी तक इसे किट से जांच किया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...