महाराजगंज, सितम्बर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में होगा। प्रतियोगिता में जिले के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, संस्कृत विद्यालय, स्ववित्तपोषित विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय तथा केंद्रीय विद्यालय की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के जनपदीय नोडल-दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग में ब्रास बैंड और पाइप बैंड की स्पर्धा होगी। दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होगी। आयोजन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा और समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) के जिला समन्वयक मुकेश ने जनपद के सभी विद्यालयों के प्र...