नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Moto G67 Power 5G First Sale: अगर आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसमें बैटरी लाइफ शानदार हो, कैमरा अच्छा हो और बजट में भी हो तो Moto G67 Power आपके लिए है। कंपनी ने इस मिड-रेंज 5G मॉडल को भारत में पेश किया है, और इसकी पहली सेल कल से शुरू होने वाली है। यह सेल कल 12 नवंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी USP उसकी 7000mAh बैटरी है जो 58 घंटे तक चार्ज रह सकता है। इसके साथ-साथ 50MP Sony मेन कैमरा, 120Hz रिफ्रेश-रेट वाला डिस्प्ले है। यदि आप पहले सेल में इस फोन को चुनते हैं, तो आप बेहतर कीमत व अतिरिक्त बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। Moto G67 Power 5G की पहले सेल में शानदार छूट Moto G67 Power 5G को भारत में 5 नवंबर 2025 को लॉन्च किया गया था। फोन को फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की वेबसाइट और ऑफलाइन स्ट...