नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अगर आप 10 मिनट में अपने घर पर फोन, टीवी या अन्य कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान मंगवाना चाहते हैं तो कल से शुरू हो रही Instamart Sale में आपको सभी चीजो पर 80% तक की छूट मिल जाएगी। Swiggy के क्विक-कॉमर्स प्लेटफार्म Instamart पर यह सेल कल 19 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक चलेगी। इस 10-दिन की सेल के दौरान Instamart ने यूजर्स को वादा किया है कि वे 50,000 से ज़्यादा प्रोडक्ट्स पर 50-90% तक की भारी छूट दे रहा है, और इसके साथ 10-मिनट डिलीवरी सुविधा भी मिलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन ब्रांड्स Apple, OnePlus, Oppo, Realme, POCO आदि के प्रीमियम और बजट सेगमेंट फोन्स दोनों शामिल होंगे। यदि आप नया फोन खरीदने या अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो इस Instamart Sale की डिटेल्स जरूर जान लें ताकि आप सही फोन सही समय पर ले सकें। यह भी पढ़ें- Flipkart...