प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 20 -- Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेलवे लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते 21 से 30 सितंबर तक 138 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसमें 75 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जिसमें लखनऊ होकर जाने वाली 30 ट्रेनें शामिल हैं।यह ट्रेनें निरस्त रहेंगी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोमतीनगर -गोरखपुर , गोड्डा -गोमतीनगर, अमरनाथ एक्सप्रेस, गोरखपुर-मुंबई, गोरखधाम एक्सप्रेस, राप्तीगंगा एक्सप्रेस, गोरखपुर -एलटीटी, गोरखपुर -पनवेल, कटिहार- नई दिल्ली, गोरखपुर -यशवंतपुर, छपरा -एलटीटी, गोरखपुर -पुणे, गोरखपुर -लखनऊ, बरौनी -लखनऊ, आनंदविहार -रक्सौल, आनंदविहार -सहरसा, छपरा -अमृतसर ट्रेनें प्रमुख रूप से निरस्त रहेंगी। यह भी पढ़ें- नीट छात्र की हत्या के बाद ऐक्शन म...