बलिया, मई 19 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी की छुट्टी बेसिक शिक्षा के लिए कुछ खास है। नयी शिक्षा नीति के तहत इस बार परिषदीय विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत 21 मई यानि कल से होगी। 20 मई से विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश हो रहा है। उसके अगले दिन से मस्ती की पाठशाला शुरू होगी। जिले के कुल 626 सरकारी उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में इसका आयोजन होगा। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे। शासन ने समर कैंप के माध्यम से इन बच्चों में कौशल विकास की पहल की है। बच्चों में सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों की समझ भी विकसित की जाएगी। जप्रतिनिधियों का आमंत्रित कर 'समर कैंप का उद्घाटन उत्साहजनक माहौल में किया जाएगा। बीएसए मनीष कुमार सिंह के अनुसार सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश जारी कर दिए...