बोकारो, अक्टूबर 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिले में रबी फसल मौसम 2025-26 के लिए 1 नवंबर से किसानों को प्रमाणित गेहूं व सरसों का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बीज विनिमय एवं बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत कृषि निदेशालय ने बोकारो जिले को 3500 क्विंटल गेहूं का बीज (किस्म एचडी-2967 व एचडी-3086) और 100 क्विंटल सरसों बीज (किस्म आरएच-761) का आवंटन किया है। गेहूं बीज की आपूर्ति निदेशालय स्तर से सूचीबद्ध सरकारी कंपनियों एचआईएल इंडिया व एनएससी के माध्यम से की गई है। इस बावत जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद ने बताया कि 1 नवंबर से किसान बीज वितरण केंद्र से बीज प्राप्त सकते हैं। आवंटन के विरुद्ध अब तक 2800 क्विंटल गेहूं व 55 क्विंटल सरसों बीज की आपूर्ति जिले में हो चुकी है। 50 क्विंटल चना बीज (किस्म सीएनजी-2229...