गोरखपुर, जून 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता करनैलगंज-सरयू-जरवल रूट पर 21.41 किलोमीटर थर्ड लाइन निर्माण को लेकर 1 से 4 जुलाई तक नान-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। तीन और चार जुलाई को सीआरएस निरीक्षण के बाद ब्लॉक खोला दिया जाएगा। इस दौरान इंटरसिटी, पाटलिपुत्र और पैसेंजर समेत आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि 52 ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी। अच्छी बात यह है कि इस ब्लॉक में लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त नहीं किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। निरस्तीकरण - गोंडा से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी पैसेंजर और 05 जुलाई, 2025 तक सीतापुर सिटी से चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा पैसेंजर निरस्त रहेगी। - गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 01 से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्...