रांची, नवम्बर 18 -- रांची। 20-23 नवंबर तक 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन हटिया-1 से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ये जानकारी झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ने दी। बताया कि चार दिनों तक सुबह 10.15 से दोपहर 2.15 बजे तक 50 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मरों में टेस्टिंग व आवश्यक संधारण कार्य होगा। इसके कारण हटिया ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी विभिन्न फीडरों से चार घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इससे बेड़ो, ब्राम्बे, टाटीसिलवे, रातू फीडर से 10-15 मेगावाट बिजली की कटौती कर प्रतिदिन आपूर्ति की जाएगी। इससे लोड शेडिंग होने की संभावना है। टाटीसिलवे इलाका बिजली आपूर्ति से प्रभावित टाटीसिलवे इलाके में दिन ब दिन बिजली नहीं रहने की शिकायत उपभोक्ता कर रहे हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के प्रतिदिन दो से चार घंटे बिजली बंद कर दी जाती है। ...