नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Surya Rashifal Sun Horoscope: ज्योतिषीय दृष्टि से सूर्य का गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। सूर्य का शुभ प्रभाव व्यक्ति को मान और सम्मान दिलाता है। वहीं, सूर्य की स्थिति बिगड़ने पर व्यक्ति को जीवन में दुख-दर्द भी झेलने पड़ सकते हैं। इस समय तुला राशि में विराजमान रहकर सूर्य अपनी चाल बदलेंगे। कल के दिन सूर्य का नक्षत्र गोचर होने जा रहा है। सूर्य 6 नवंबर को गुरु के नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, बृहस्पतिवार को 02:59 पी एम बजे तक सूर्य विशाखा नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं। इस नक्षत्र में सूर्य 19 नवंबर तक विराजने जा रहे हैं। ऐसे में ग्रहों के राजा सूर्य के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। इसलिए आइए जानते हैं सूर्य का गुरु के नक्षत्र में गोचर होने पर किन राशियों को फायदा होने वाला है-कल...