महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की तर्ज पर महराजगंज समेत प्रदेश के जिले में भी 9 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला जवाहरलाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के ग्राउंड में लगाया जाएगा। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के अनुसार इस मेले का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर कार्य कर रहे हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों को अपने उत्पादों के विपणन का अवसर देना है। उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि दीपावली महापर्व से पूर्व आयोजित यह स्वदेशी मेला आम जनता को घरेलू और पारंपरिक वस्तुएं कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका देगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प...