गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील के किनारे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत नया सवेरा फेज टू का बुधवार को लोकार्पण होगा। कार्यदायी संस्था जल निगम (नगरीय) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नया सवेरा फेज दो के लोकार्पण के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। परियोजना के तहत 35.43 करोड़ रुपये की लागत से शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान के समानांतर 1700 मीटर लंबाई में नौकायन स्थित नया सवेरा की तरह ताल फ्रंट विकसित है। नया सवेरा फेज वन 1000 मीटर लम्बाई में पहले ही बना हुआ है। पयर्टक अब नौकायन मुख्य द्वार से नया सवेरा एक में प्रवेश कर झील के सौंदर्य को निराहते नया सवेरा फेज दो होते हुए हुए प्राणि उद्यान पहुंच सकेंगे। उधर प्राणि उद्यान आने वाले पयर्टक प्राणि उद्यान का भ्रमण कर नया सवेरा फेज दो से होते फेज ए...