जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- जमशेदपुर। नये साल की तैयारी को देखते हुए जुबली पार्क के दोनों गेट 12 दिनों तक बंद रहेंगे। टाटा स्टील प्रबंधन के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है। धालभूम के एसडीएम चंद्रजीत सिंह ने जुबली पार्क के दोनों गेट को 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। बताया जाता है कि इस दौरान पिकनिक की भीड़ काफी बढ़ जाती है इसलिए इसके भीतर से गुजरने वाली बिष्टूपुर, सोनारी व कदमा को जोड़ने वाली सड़क को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...