अलीगढ़, फरवरी 27 -- न्यनतम समर्थन मूल्य से 20 रुपये मिलेंगे अधिक 15 जून तक गेहूं खरीद का लक्ष्य करना है पूरा अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। खाद विपणन विभाग ने गेहूं खरीद की तैयारी पूरी कर ली है। विभाग को शासन से लक्ष्य आने का इंतजार है। शासन ने एक मार्च से खरीद करने के निर्देश दिए है। शासन की तरफ से खरीद के लिए 102 क्रय केंद्रों का निर्धारण किया गया है। डिप्टी आरएमओ राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए अभी तक 1287 किसानों ने पंजीकरण कराया है। किसान केंद्र पर आकर या खुद भी खाद विभाग के पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। किसान को सरकारी क्रय केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये के हिसाब से गेहूं का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा किसान को तोल के रुपये भी नहीं देने होंगे। उन्हें 20 रुपये अतिरिक्त भुगतान होगा। शासन की ओर से 10...