गढ़वा, फरवरी 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उक्त संबंध में बीएनटी संत मैरी स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने बताया कि गढ़वा जिले में सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उनमें बीएनटी संत मैरी स्कूल, गढ़वा, बीपी डीएवी स्कूल, फरठिया, डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर शामिल हैं। गढ़वा के दो विद्यालयों बीएनटी संत मेरी और आरके पब्लिक स्कूल के लिए आदित्य बिरला स्कूल रेहला को केंद्र बनाया गया है। बीएनटी संत मैरी स्कूल में जिले के सात ...