बलिया, मई 4 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। खरीद-दरौली पीपा पुल की बदहाली व दुर्व्यवस्था सामने आने के बाद विभाग की नींद टूटी है। लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता कमलाकांत के अनुसार पांच से आठ मई तक पुल की मरम्मत करायी जाएगी। इसके चलते इन चार दिनों तक पुल पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने इस सम्बंध में पत्र भी जारी किया है। खरीद (बलिया) व दरौली (सिवान) के बीच सरयू नदी पर बने पीपा पुल पर लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे थे। इसके चलते यात्रियों की हो रही असुविधा को 'हिन्दुस्तान ने 29 अप्रैल के अंक में 'टूटे स्लीपरों पर वाहनों का आवागमन शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसका संज्ञान लेते हुए विभाग ने प्लाटून ब्रिज की मरम्मत कराने का पत्र एक मई को जारी कर दिया है। अधिशासी अभियंता ने लिखा है कि 'विधानसभा सिकंदरपुर के अंतर्गत घ...