मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं सम्मन्न होने के बाद मूल्याकंन कार्य की तैयारी भी हो गई है। मुजफ्फरनगर में उप्र बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की कापियों के मूल्यांकन को चार केंद्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांयकन शुरू होगा। उधर सोमवार को परीक्षकों व डीएचई को मूल्यांकन केन्द्रों पर उपस्थिति दर्ज करानी थी, लेकिन इन केंद्रों पर अधिकांश परीक्षक नहीं पहुंचे। इस संबंध में केंद्र के मुख्य परीक्षकों ने डीआइओएस को भी अवगत कराया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 मार्च को सम्पन्न हो गई थी। आगामी 19 मार्च से शुरू हो रही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन के लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। इसमें इंटरमीडिएट की का...