आगरा, मई 25 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से जारी परिणाम को बदलने के लिए छात्र मंगलवार से आवेदन कर सकेंगे। दसवीं के छात्रों के लिए प्रक्रिया 27 मई से शुरू की जाएगी। छात्र उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई की ओर से 13 मई को परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। इसमें जनपद के 37 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम के बाद सीबीएसई ने ऐसे छात्रों को राहत दी थी, जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं थे। छात्रों को अपने अंकों को लेकर असंतुष्टि होने पर एक और मौका दिया गया है। सीबीएसई ने बारहवीं के पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया को पहले ही शुरू कर दिया है। अब दसवीं के छात्र 27 मई से दो जून तक 500 रुपये प्रति विषय शुल्क के साथ स्कैन की गई आंसर शीट्स मांग सकेंगे। इसके बाद छात्रों को तीन से सात जून तक वेरिफिकेशन और री...