बक्सर, जनवरी 30 -- तैयारी श्रीरामकथा का वर्णन प्रतिदिन संध्या 3 से 7 बजे तक किया जाएगा सात दिवसीय श्रीरामकथा का वर्णन प्रतिदिन संध्या 3 से 7 बजे तक बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के प्रसिद्ध सती घाट पर कल यानी 01 फरवरी से श्रीराम कथा का आयोजन होगा। जीयर स्वामी जी महाराज के कृपापात्र वृन्दावन के हिमांशु जी महाराज द्वारा सात दिवसीय श्रीरामकथा का वर्णन प्रतिदिन संध्या 3 से 7 बजे तक किया जाएगा। यहां स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कल सुबह दस बजे जलभरी के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो सती घाट से मुनिम चौक, पीपी रोड होते हुए रामरेखा घाट पहुंचेगी। यहां से जल लेने के बाद वीर कुंवर सिंह चौक से मेन रोड, श्रीचंद्र मंदिर रोड होते हुए सती घाट पहुंचेगी। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि 02 से 06 फरवरी तक य...