बरेली, जनवरी 12 -- देवभूमि उत्तराखंड की लोककला, संस्कृति और खानपान का आईना उत्तरायणी मेला 13 जनवरी से बरेली क्लब मैदान में सजेगा। नाथ नगरी बरेली में देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं का संगम तीन दिन तक रहेगा और 15 जनवरी को मेले का समापन होगा। यह जानकारी बरेली क्लब मैदान में आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के अध्यक्ष अमित पंत और महासचिव मनोज पांडेय ने दी। मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि 13 जनवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी विरेंद्रानंद मेले का उद्घाटन करेंगे। दूसरे दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि रहेंगे। मेले के अंतिम दिन पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सांसद अजय भट्ट शिरकत करेंगे। मेले का शुभारंभ 13 जनवरी को सुबह 10 बजे कोतवाली से भव्य रंगयात्रा के सा...